CA. Anurag Pandey Chairman

CA. Anurag Pandey Pandey

Chairman

आदरणीय सदस्य गण,

सर्वप्रथम मैं आप सभी गुरुजनों, मित्रों, अग्रजों और अनुजों को धन्यवाद अर्पित करना चाहूंगा जिनके प्यार, सहयोग और मार्गदर्शन के बल पर पिछले 2 वर्षों से हम लखनऊ ब्रांच का संचालन सफलतापूर्वक कर सके I

मैं आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ICAI की लखनऊ ब्रांच, इसके सदस्यों व इसके विद्यार्थियों की प्रगति और उन्नति की दिशा में सदैव अग्रसर रहूँगा। आप सभी इससे संबंधित सुझाव व मार्गदर्शन मुझे व्यक्तिगत तौर पर जरूर दीजिये, मैं पूरी कोशिश करूँगा कि लखनऊ ब्रांच के हित में हर संभव प्रयास को कर सकूँ।

मैं लखनऊ के सभी सदस्यों से यह भी निवेदन करना चाहता हूँ कि आप ब्रांच की सभी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति का योगदान अवश्य दें जिससे हमारी लखनऊ ब्रांच पूरे भारत में नए कीर्तिमानों को स्थापित कर अपनी एक अनूठी पहचान बना सके।

मैं अपने साथी कमेटी के सदस्यों को ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होने मुझमें विश्वास दिखाते हुए मुझे इस गरिमामयी पद पर नियुक्त किया है। अंत में मैं आप सब से बस इतना ही निवेदन करना चाहता हूँ कि लखनऊ ब्रांच को सुचारु रूप से चलाने के लिए, आप अपना साथ, सहयोग और मार्गदर्शन सदैव बनाए रखें।

आपका अपना,
सीए अनुराग पांडे ,
चेयरमैन, लखनऊ ब्रांच।